Coronavirus Update : What Indian Government Will Do Tomorrow ? Know All About it.


नमस्कार दोस्तों मैं हु अरबाज़ और स्वागत है आपका factarea मै तो आईये दोस्तों बिना आपका समय लिए आज का आर्टिकल शुरू करते है 

 दोस्तों आज की न्यूज़ मे हम बात करने वाले एक ऐसे जेहरीले वायरस के बारे मे जो इतनी हद तक पूरी दुनिया मैं फ़ैल चूका है और अब भी इतनी तेजी से फ़ैल रहा है की आप सोच नहीं सकते है. आपको बतादे की ये वायरस आने वाले दीनो में दुनिया के अस्सी परसेंट लोगो को अशर पोंछायेगा मगर चिंता मत  कीजिये हम भारतीयों को डरने की कोई जरुरत नहीं है जिसकी वजह हम आपको आगे बताने वाले है

1. How Coronavirus Borned ??




 दोस्तों वैसे तो कोरोना वायरस का जन्म कैसा हुआ उसका ठोस सबूत तो किसीके पास नहीं है मगर बताया जा रहा है इसकी शुरआत चीन से हुयी है जिसका कारण शाप और चमगादड़ का शूप पिने से हुयी थी हालांकि ये वायरस पूरी दुनिया मे फ़ैल चूका है जिसकी वजह से अब इससे रोकना थोड़ा मुश्किल है मगर इसे काबू मे जरूर किया जा सकता है. बहोत से वैज्ञानिको का कहना है इस वायरस का इलाज ढूंढने मे तक़रीबन 6 महीने से ज्यादा समय लग सकता है मगर coronavirus हमें बचने के लिए इतना समय नहीं देगा

2. What we have to do during Coronavirus?? 






दोस्तों अब बात करते है हमें इस वायरस से बचने के लिए क्या करना है, दोस्तों सबसे पहले तो अगर आपके परीवार मे या आपको खासी, ज़ुखाम, शर्दी या गले मे खरास है तो जल्द से जल्द इसका इलाज कराये ताकि इसका इफ़ेक्ट आपके फॅमिली मेंबर्स पे ना हो. छीकते वक़्त नाक को रुमाल से ढंके और खासते वक़्त भी रुमाल का सहारा ले इससे ये होगा की ये वायरस आगे फैलेगा नहीं. हो सके तो अपनी पूरी फॅमिली को डॉक्टर मास्क पहनने को कहे. अपने दोस्त और रिश्तदारों से दुरी बनाये रखे, जितना पॉसिबल हो उतना घर से बाहर ना निकले और अपने बच्चों को भी ना निकलने दे. दोस्तों अभी के हालत को देखते हुए हम आपको के रहे है की आप अपने घर मे कम से कम एक हफ्ते का समान जरूर रखे ताकि अगर देश मे lockdown की स्थिति खड़ी हो तो आपको घभराना ना पड़े. आप कही जाए और वापस आये तब साबुन से हाथ ढो  ले (डेटॉल और अन्य ) साबुन से हाथ ढो ले. किसीको भी घर के बाहर ना जाने दे. कम से कम 20 सेकण्ड पे अपने हाथो को साबुन से ढोये. खाश करके वृद्ध और बच्चों का ख्याल रक्खे.

3. What We Have Not to do to Prevent Coronavirus??




दोस्तों अब बात करने लेते है की अब हमें इस बीमारी के कौनसी चीजे नहीं करनी है तो आईये जान लेते है :

  (1) कही पे भी इधर उधर छींक ना खाये
  (2) घर मे या बाहर रोड पे ना थूंके (split)
  (3)अपने नाक, आँख और कान को छूने से बच्चे
  (4) ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन ना करें
  (5) किसी से हाथ ना मिलाये और गले ना लगाए
  (6) सुबह जब उठे तो ब्रश करने के बाद गर्म पानी से गराळे करले
  (7) अगर आपको नॉनवेज खाने का शौक हो तो प्लीज जब तक coronavirus का माहौल है तब तक नॉनवेज और चिकन ना खाये
  (8) सिनेमा हॉल या अन्य भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाए और अपने फॅमिली फंक्शन को भी ताले.
  (9) एक बार इस्तेमाल किये गए रुमाल को अन्य व्यक्ति को शेयर ना करें
  (10) अगर आपको कोरोना के लक्षण हो तो महेरबानी करके डरे ना और इसके बारे मे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मे बताये और शान्ति बनाये रक्खे.

 दोस्तों ये थे कुछ सुचन और टिप्स जो आपको आने वाले दिनों मे काम आएंगे

4. What is the Situation Of Coronavirus In India?  




  आज दुनिया मे बहोत से देश इस बीमारी को लेकर हार मान गए है, आज रशिया, अमेरिका, स्विटरलैंड, फ्रांस और जर्मनी जैसे बहोत से देश है जहा इस ख़तरनाक बीमारी की दवाई ढूंढी जा रही है मगर हम बात करते है भारत के बारे मे.  दोस्तों भारत मे लगभग 258 केस पॉजिटिव हो चुके है जो की बहोत कम है हाँ दोस्तों ये संख्या बहोत ही कम है क्यूंकि जेर्मेनि और इटली मे दिन के केस 1000 से ज्यादा हो रहे है तो आप अंदाजा लगा सकते है की भारत कितनी हद तक इसकी असर है. दोस्तों वैसे तो भारत के पास शान्ति रखने के शिवाय और कोई चारा नहीं है मगर इंडियन गवर्नमेंट ने 22th मार्च यानी रविवार को कल जन्ता कर्फ्यू का आयोजन किया है, जिसमे देश के सभी नागरिकों को मोदीने निवेदन किया है कल के दिन घर से बाहर ना निकले और देश मे अपना सहकार दे.

अब दोस्तों हर कोई जानने को उत्शुक है की कल क्या होगा और ये जन्ता कर्फ्यू कल ही क्यों ?  तो आईये हम आपको बताते है देखिये एक तो कल रविवार है जिसकी वजह से सब लोगो को छुट्टी होती तो ये तो आम बात है की बहोत से लोग घर पे रहते है बस यही वजह है कल जन्ता कर्फ्यू की अब जान लेते है कल किया होगा दोस्तों शुत्रो की माने तो बताया जा रहा है की कल हेलीकाप्टर द्वारा आसमान से पुरे देश मे एयर स्प्रे होगा जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जाएगा बस यही है कल की खबर मगर आप टेंशन ना ले हम आपको कल जो होगा उसकी भी खबर आप तक पोहचायेंगे इसलिए बने रहिये हमारे साथ

  दोस्तों अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स को जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी इस खबर का पता चले,
  धन्यवाद, 

Post a Comment

0 Comments