UPCOMING BOLLYWOOD MOVIES IN 2020

                  नमस्कार दोस्तों



                           स्वागत हे आपका factarea में . आज हम बात करने जा रहे आगे आने वाली कुछ हिला देने वाली हिंदी फिल्मो के बारे में . कुछ ऐसी फिल्मे जिनके बारे में आप जानके ही उसका बेसब्री से इंतज़ार करने वाले हे . तो चलिए ज़्यादा  बातो का बतंगड़ न करते हुए शुरू करते हे आजका टॉपिक .




1) तान्हाजी



Source: santabanta.com


           तान्हाजी - दी अनसंग वारियर यह मूवी भारत के एक महान शाशक तन्हाजी के जीवन पर आधारित बायो क्लिप हे . इस फिल्म में अजय देवगन और सैफ अलीखान लिड रोल पर होंगे . एवं हमें इस फिल्म में काजोल भी देखने मिलेगी . इस फिल्म को औम रावत डायरेक्ट करेंगे . इस फिल्म को 10 जनुअरी 2020 को रिलीज़ किया जायेगा . इस फिल्म का बजट 150 करोड़ आंका गया हे . दर्शको में बड़ी बेसब्री से इस फिल्म की राह देख रहे हे .



2) Commando 3



Source:santabanta.com




            कमांडो 3 एक बड़ी ही थ्रिलर फिल्म हे . इस फिल्म में भारत में हो रहे भ्रष्टाचार को बताया गया हे . कमांडो फिल्म के पहले दो भाग की तरह इसमें भी भारत की बड़ी समस्या के सामने लड़त बताई गई हे . इस फिल्म में कमांडो 2 के हीरो विद्युत जम्वाल . और उसी फिल्म की हेरोइन आड़ाह शर्मा लीड रोल पर हे . इस फिल्म के प्रोडूयसर रिलायंस फिल्म होंगे और इस फील्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त होंगे . इस फिल्म को 29 नवंबर , 2019 को रिलीज़ किया जायेगा .



3) पानीपत



Source:santabanta.com






                पानीपत एक बेहत ही रोमांचक फिल्म होने वाली हे . सूत्रों के अनुसार ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पे तबाही मचाने वाली हे . यह फिल्म 1761 में पानीपत के मैदान में हुए तीसरे युद्ध जो मराठा साम्राज्य और दुरानी साम्राज्य के बिच हुआ था उसकी स्टोरी इसमें बताई गई हे . इस फिल्म में संजय दत्त लिड रोल पर होंगे . इस फिल्म को आशुतोष गवारिकर ने डायरेक्ट किया हे . यह फील्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज़ होगी .




4) दबंग 3




Source:Santabanta.com



               दबंग 3 एक बड़ी ही मज़ेदार कॉमेडी फिल्म हे . आप को पता चल ही गया होगा इस फिल्म में लिड रोल पे सलमान खान होंगे . इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट करेंगे . इस फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान और उनके भाई अरबाज़ खान होंगे . इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा हीरोइन होगी . यह फिल्म दबंग 2 पर आधारित होगी . यह फिल्म 20 दिसम्बर 2019 को रिलीज़ होगी . दर्शको में इस फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतज़ार हे .



5) kick 2



Source:Santabanta.com



           किक 2 फिल्म 2014 में आई किक फिल्म के सीक्वल पर बनाई जाएगी . यह एक एक्शन , थ्रिलर , रोमेंटिक , और कॉमेडी फिल्म होगी . सलमान खान के फैन बडी बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हे . 5 साल बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट को साजिद नाडियाडवाला डायरेक्ट करेंगे . इस फिल्म में लिड रोल पर सलमान खान होंगे . साथ में इस फिल्म में जैकलीन , नवाज़ुद्दीन सिद्दीक , रणदीप हूडा देखने मिलेंगे . इस फिल्म की रिलीजिंग डेट 25 दिसंबर 2019 मानी गई हे क्युकी नाडियाडवाला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की सलमान भाई ले फैन के लिए क्रिसमस में एक तौफा हे .






               अगर आपको हमारा ये टॉपिक अच्छा लगे तो प्लीज आगे शेयर करे . आपके एक शेयर से हमें बहुत साड़ी मदद मिलेगी  . आगे आपको जिस भी टॉपिक पे आर्टिकल चाहिए प्लीज हमें कमेंट में ज़रूर बताये .


             अभी तो हमारा सफर शुरू हुआ हे हमें तो बहुत आगे जाना हे .......




           धन्यवाद .
         


         
          

Post a Comment

0 Comments