MOST EXPENSIVE PHONES IN THE WORLD !!

             नमस्कार दोस्तों ,



                      स्वागत हे आपका fact area में . आज हम बात करने जा रहे हे दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फ़ोन के बारे में . इनकी कीमत जानके आपको यकीं नहीं होगा . तो चलिए जल्द से जल्द से जल्द सुरु करते हे आजका टॉपिक .



10-) VERTU  SIGNATURE  COBRA






            यह एक बड़ा ही एक्सपेंसिव मोबाइल हे . इस मोबाइल के साइड पे कोबरा का सोने का डिज़ाइन दिया गया हे . यह एक फ्रेंच ज्वेलरी कंपनी के और से बनाया गया हे . इस फ़ोन में असली सोने से बनाया गया हे . दुनिया में ऐसे सिर्फ 8 ही फ़ोन हे . इस फ़ोन कीमत 2.2 करोड़ रुपये हे .


9-) GOLDVISH  REVOLUTION




           यह फ़ोन स्विस कंपनी के द्वारा बनाया गया हे . यह फ़ोन वाइट और पिंक गोल्ड एवं डिमांड और लेदर से बनाया गया हे . इस फ़ोन में फेड्रिक जौविनोट की घडी भी दी गई हे जो बेहत ही महंगी घड़िये में से एक हे . दुनिया में ऐसे सिर्फ 30 फ़ोन ही बेचे गए हे . इस फ़ोन की किम्मत 3.46 करोड़ रुपये हे .


8-) GRESSO  LUXOR  LAS VEGAS JACKPOT




           यह फ़ोन जाने मने डिज़ाइनर ग्रेसो द्वारा बनाया गया हे . इस फ़ोन के पीछे के साइड अफ्रीका के 200 साल पुराने ट्री के बेहद ही महंगी लकड़ी भी लगाई गई हे . इस फ़ोन में ब्लैक डिमॉड़ और 180 ग्राम सोना हे . दुनिया में ऐसे सिर्फ 3 ही फोन हे . इस फोन की किम्मत 7 करोड़ रुपये हे .


7-) GOLDVISH  LE  MILLION



         इस फ़ोन के नाम दुनिया का सबसे एक्सपेंसिव और एक्सक्लूसिव मोबाइल फ़ोन होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हे . इस फ़ोन में 18 कैरट का वाइट गोल्ड डायमंड हे . इस फ़ोन की किम्मत 8 करोड़ रुपये हे .



6-) DIAMOND CRYPTO SMARTPHONE




        इस फ़ोन को JSC ancort द्वारा बनाया गया हे . इस फ़ोन को प्लेटिनियम और रोज गोल्ड से बनाया गया हे . इस फ़ोन में 28 डायमंड हे . इस फ़ोन की किम्मत 9.22 करोड़ रुपये हे .



5-) IPHONE 3G KING BUTTON





        इस फ़ोन में रोज , वाइट , और येलो 18 कैरट सोने से बनाया गया हे . इस फ़ोन में 138 कट डायमंड हे . इसका बटन 6.6 कैरट डायमंड से बनाया गया हे . इस फ़ोन की किम्मत 17 करोड़ रुपये हे .



4-) GOLDSTRIKER  IPHONE 3G SUPREME




       इस फ़ोन में 271 ग्राम का  22 कर्रेंट सोना हे . इस फ़ोन में 136 कट डायमंड हे . इसका बटन 7.1 कैरेट का डायमंड हे . इस फ़ोन में ग्रेनिट कोटेड हे . इस फ़ोन की किम्मत 22.7 करोड़ रुपये हे .


3-) STUART  HUGHES IPHONE 4 DIMOND ROSE




     इस फ़ोन में सॉलिड रोज के 100 कट के 500 डायमंड हे . इसके एप्पल लोगो में 53 अलग अलग डायमंड हे . इसका  बटन 7.4 पिंक रोज़ डायमंड से बना हे . इस फ़ोन की किम्मत 56.7 करोड़ रुपये हे .



2-)  STUART  HUGHES IPHONE 4S ELITE GOLD




        यह दुनिया का दूसरा सबसे  महँगा फ़ोन हे . इस फ़ोन में 500 से ज़्यादा एक्सपेंसिव डायमंड हे . इसक एप्पल लोगे 24 कैरट सोने और 53 अलग अलग डायमंड से बना हे . इसका बटन 8.4 करेट डायमंड से बना हे . दुनिया में ऐसे सिर्फ दो ही फ़ोन हे . इस फ़ोन की किम्मत 67 करोड़ रुपये हे .



1-) FALCON  SUPERNOVA  IPHONE 6 PINK  DIAMOND





         यह दुनिया का सबसे महँगा फ़ोन हे . यह 24 कैरट सोने से बनाया गया हे  . इस फ़ोन के पीछे एक बड़ा पिंक डायमंड हे . इसका बॉडी प्लैटिनम कोटेड हे . दुनिया में ऐसा सिर्फ एक ही फ़ोन बनाया गया हे . और वह एक फ़ोन एशिया के सबसे आमिर इंसान मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी के पास हे . इस फ़ोन की किम्मत 344 करोड़ रुपये हे .




       अगर आपको हमारा टॉपिक अच्छा लगे तो प्लीज हो सके उतना आगे शेयर करे जिससे हमें बहुत मदद मिलेगी .



           धन्यवाद .

Post a Comment

0 Comments