SALMAN KHAN !! Interesting Facts Of Salman Khan

नमस्कार दोस्तों,
  मैं हूं अरबाज़ और स्वागत है आपका फैक्ट एरिया में.  दोस्तों यहाँ पे आपको सिर्फ सच्ची खबरे ही मिलेगी कोई गलत नहीं दी जायेगी
  तोह आईये दोस्तों बिना कुछ देरी किये आज का आर्टिकल  शुरू करते है,

दोस्तों आज की न्यूज़ मे हम बात करने जाने वाले है सलमान के पांच ऐसे फैक्ट्स के बारे मे जो कोई नहीं जानता होगा




 दोस्तों सलमान खान एक ऐसे इन्शान है जो हमेशा सुर्खियों मे रहते है, बहोत से लोग उनके फैन है जबकि बहोत से लोग उनसे नफरत करते है, सलमान चाहे जैसे भी हो मगर उनके दिल मे गरीब बच्चों के लिए बहोत प्यार है जिसका पता 2014 आयी फ़िल्म किक से लगा गया होगा. वोह किस स्वभाव के इंसान है इसका पता आज कल किसीको नहीं चला, खैर हम बात करतें है उनके 5 फैक्ट्स के बारे मे तो चलिए शुरू करते है

क्या आप जानते है सलमान का असली नाम क्या है? 

 दोस्तों सलमान खान का जन्म बांद्रा मुंबई मे हुआ था और व अरबाज़ खान से छोटे है. सलमान का जब जन्म हुआ था तब उनका नाम "अब्दुल राशिद " रखा गया था मगर सलमान को उनका वह नाम अच्छा नहीं लगता था, इसलिये उन्होंने उनका नाम सलमान रख दिया

सलमान खान अपनी मूवी के रिव्यु कभी नहीं पढ़ते !




  जी हाँ दोस्तों ये एक सच है की सलमान अपनी फ़िल्म के रिव्यु कभी नहीं पढ़ते वो हमेशा अपने दिल की ही सुनते है. सलमान ने एक प्रेस कॉनफेरेन्स के दरमियान कहा था की उन्होंने अपना आखिरी फ़िल्म रिव्यु हम साथ साथ है का पढ़ा था, उसके बाद उन्होंने कभी भी उनकी फ़िल्म के रिव्यु नहीं पढ़े.

 सलमान ने अब तक शादी क्यों नहीं की?  

  दोस्तों यह सवाल हर किसी के मन मे होता है की सलमान ने अबतक शादी क्यों नहीं की?  और यह बात सलमान से कही बार पूछी गयी है मगर वोह उस बात को ताल देते है, मगर 2007 मे आप की अदालत के  एपिसोड के दौरान सलमान ने अपनी शादी न करने की छोटी सी वजह बताई थी, सलमान ने जब हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग की तबसे उन्हें ऐश्वर्या राय से प्यार हो गया बस इसी के चलते वो एक दूसरे को डेट करते है और नजदीकिया बढ़ाने लगे मगर दुर्भाग्य से उनका ब्रेकअप हो गया, बस यही कारण है की उन्होंने अब तक शादी नहीं की.

  सलमान अपने कमाए हुए पैसे का किया करते है? 

  दोस्तों यह भी एक सवाल है की सलमान सिंगल है तो वो इतने ज्यादा पैसे का क्या करते होंगे?  तो आईये जानते है दोस्तों सलमान ने एक बार कहा था की वो अपनी कमाई का 60% दान कर देते है. वो किसी गौशाला या मंदिर मस्जिद मे नहीं बल्कि गरीब बच्चों और अनाथ खानो मे दान कर देते है, बस यही एक वजह है की भाई मुझे और मेरे जैसे बहोत से लोगो को पसंद है, दोस्तों एक बात हमेशा याद रखना की हम मेसे सभी मे दो प्रकार के गुण होते है अच्छे और बुरे अब यह आपके पॉइंट ऑफ़ व्यू पे डिपेंड करता है की आप उस आदमी को किस नज़रिए से देख रहे हो.

सलमान ने अपनी 93 फिल्मो मे से 27 फिल्मो सिर्फ एक ही नाम से रोले प्ले क्यों किया? 

 दोस्तों आपको कोई एक नाम ऐसा जरूर होगा की आपको पसंद हो आपको ऐसा लगता होगा की ये मेरा नाम होना चाहिए, वैसे सलमान खान को बचपन से प्रेम नाम बहोत अच्छा लगता था उन्होंने बहोत सी फिल्मो मे प्रेम नाम से रोले प्ले किया है,  जिनमे से मैंने प्यार किया, रेडी, औजार, हम आपके है कौन और भी बहोत सी फिल्मो मे प्रेम नाम रखा है

  दोस्तों यह थे कुछ सलमान खान के फैक्ट्स, आशा करता हु आपको यह न्यूज़ पसंद आयी होंगी, और आपको किसी भी टॉपिक पर न्यूज़ चाहिए तो हमें कमैंट्स जरूर करें 

Post a Comment

0 Comments