SHAHO || INDIA'S BIGGEST MOVIE EVER

नमस्कार दोस्तो ।


                आपका स्वागत है , fact area में । आज हम बात करने जा रहे है 2019 कि सबसे बड़ी ओर सबसे हिट होने वाली बॉलीवुड फिल्म के बारे में । तो चलिए जल्द से जल्द शुरू करते है आजका टॉपिक ।



             तो 2019 की सबसे बड़ी फिल्म है " SHAHO " जी है आपने सही सुना । यही वो फ़िल्म है जिसके बारे में आप बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । अभी अभी लॉन्च हुआ है शाहों का टीज़र । ओर क्या है टीज़र में ओर करेगे फ़िल्म के बारे में ढेर सारी बात । तो पूरा पढ़िएगा ।


             यह एक साउथ फ़िल्म है । जिनमे मैन रोल हीरो का प्रभास ओर साथ मे हीरोइन के रोल में है बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर । ये फ़िल्म सुझीथ डायरेक्ट कर रहे है । जो साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने डिरेक्टर है । इस फ़िल्म को UV Creation ओर T-Searies प्रोड्यूस करेगे । यह फ़िल्म हिंदी , तमिल , ओर तेलुगु में लॉन्च होगी । इस फ़िल्म की अनुमानित रिलीज़ डेट 15 अगस्त , 2019 बताई जा रही है ।





             यह एक बेहत ही बड़ी ओर रोमांचक फ़िल्म होने वाली है इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि यह फ़िल्म भारत के अलावा अन्य कई देशों में रिलीज़ होगी । इस फ़िल्म को बनाने के लिए 3 billion इंडियन रूपीस लगेंगे यानी कि , 300 करोड़ के आसपास । इसी बात से पता चलता है कि यह एक बेहत ही महँगी फ़िल्म होने वाली है ।

             फ़िल्म के डायरेक्टर का कहना है कि हमने इस फ़िल्म में श्रद्धा कपूर का कैरेक्टर लीड रोल के लिए पसंद किया है । क्योंकि यही कैरेक्टर फ़िल्म को ओर भी दिलचस्प बनौएगी । उनका कहना है कि हमारे सामने सबसे पहला काम टीज़र ओर ट्रेलर का था । और हमने इस चीज़ पर बेहत ही मेहनत भी की है ।




            फ़िल्म के टीज़र के बाहर लॉन्च होते ही पब्लिक में शाहों फ़िल्म के लिए दीवानगी ओर भी बढ़ गई । श्रध्दा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम id पर पोस्ट डालते हुए बताया कि टीज़र लॉन्च होते ही प्रभास के फैन में एक अलग ही मज़ा देखने को मिला । शाहों की सारी टीम 2 साल से इस फ़िल्म के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही थी । उनका कहना है कि हमे सिर्फ फैन की यही खुशी देखनी थी और वो मकसद पूरा हो गया । इस फ़िल्म के टीज़र को यूट्यूब में एक दिन में ही 1.2 करोड़ व्यू ओर 5 लाख से ज़्यादा लाइक मिल चुकी है ।




          सचमे ये फ़िल्म बॉलीवुड के लिए बेहत ही बड़ी फिल्म होने वाली है । इस फ़िल्म के टीज़र T-searies ने अपनी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है । अगर आपको भी वो टीज़र देखना है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे ।


            अगर आपको हमारा टॉपिक अच्छा लगे तो plz आगे शेयर करे जिससे हमें आगे ऐसे ही मज़ेदार टॉपिक लिखने में मदद मिले । और आगे आपको जिस भी टॉपिक पर1ब्लॉग चाहिए वो plz हमे कमेंट करके बताये । हम आपसे वादा करते है वो टॉपिक हम आपको जल्द से जल्द देगे ।


          धन्यवाद । 

Post a Comment

0 Comments