नमस्कार दोस्तों,
मैं हूं अरबाज़ और स्वागत है आपका फैक्ट एरिया में. दोस्तों यहाँ पे आपको सिर्फ सच्ची खबरे ही मिलेगी कोई गलत नहीं दी जायेगी
तोह आईये दोस्तों बिना कुछ देरी किये आज का आर्टिकल शुरू करते है,
दोस्तों आज की न्यूज़ मे हम भारत करने वाले है "भारत " मूवी के बारे मे जिसने पुरे बॉलीवुड मे तहलका मचा रखा है और लोग भी इस फ़िल्म को देखने के लिए बड़े ही उतावले हो रहे है तोह आईये जानते है इस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के बारे मे
इस फ़िल्म को 6th जून को ईद के मौक़े पे रिलीज़ किया गया था और आज लगभग इस फ़िल्म को रिलीज़ हुए 2 हो चुके है और चौकाने बात यह है की सिर्फ 48 घंटे मे इस फ़िल्म ने 4 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए है जो हम आपको आगे बातएंगे. आपको बतादे की मात्र 2 दिन मे इस फ़िल्म ने पुरे 42.3 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है जो की बहोत ज्यादा है. फ़िल्म पहले दिन ही सभी मेगा सीटियों मे सिनेमा हॉल फुल हो गए थे और लोगो की भीड़ देखने को मिली थी और खाश बात यह है की इंडिया के सबसे बड़े सिनेमा हॉल मुंबई के गैलेक्सी सिनेमा मे पूरा दिन लोगो की संख्या हॉउसफुल थी और दूसरे सीटियों मे भी बहोत भीड़ थी
दोस्तों अब बात करते है फ़िल्म की कास्टिंग और टीम के बारे मे. दोस्तों इस फ़िल्म मे सलमान खान मैन रोले निभाते हुए नज़र आये है और साथ मे कटरीना कैफ भी है, तदुपरांत जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और दिशा पाटनी भी इस फ़िल्म मे देखने को मिले है. दोस्तों इस फ़िल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर बनाया है और शायद यही मैन वजह है की फ़िल्म सुपरहित हुयी है और वैसे भी भाई की हर फ़िल्म सुपरहिट होती है, लोग इस फ़िल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे है
क्या है इस फ़िल्म मे?
यह फ़िल्म हमारे भारत के उस समय पे बनायीं जब भारत - पाकिस्तान का बटवारा हुआ था, जो की बहोत दुखद घटना थी आज भी बहोत से लोग उस घटना के बारे मे सोच कर दिल जलाते है, खैर, जो हुआ सो हुआ मगर इस फ़िल्म ने वाकई मे बहोत कमल कर दिया है. दोस्तों इस फ़िल्म से सबको बहोत आशाये है यह फ़िल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी दोस्तों आपको क्या लगता है हमें कमैंट्स करके जरूर बताये और इस फ़िल्म से जुडी हर नयी खबर हम आपको देते रहेंगे
दोस्तों आपको हमारी यह न्यूज़ अच्छी लगी हो तो व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम पे शेयर करना ना भूले और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो जरूर करें
0 Comments