नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका fact area में । आज हम क्रिकेट से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातो के बारे में बात करने वाले है , जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा । और में यकीन से कह सकता हु की आप यह पढ़ने के बाद ज़रूर कहे गए " OMG " ।
तो चलिए जल्द से जल्द सुरु करते है आजका टॉपिक ।
1) शायद आपको यह जनके हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ अपने पूरे टेस्ट कॅरिअर में सिर्फ एक ही बार स्टंप आउट हुए है । अरे इत्तेफाक की बात तो यह है कि दोनों की जो एक ही बार स्टंप आउट इंग्लैंड के स्पिनर अश्ली गिल्स ने किया है ।
2) एक कमाल की बात बताता हु । सचिन तेंदुलकर अपनी पूरी रणजीत ट्रॉफ़ी कैरियर में सिर्फ एक ही बार शून्य रन में आउट हुए है । ओर उससे भी कमाल बात यह है कि वो शून्य में आउट ओर किसी ने नही , बल्कि सिर्फ 19 साल के भुवनेश्वर कुमार ने ही किया था । है न कमाल ।
3) लाला अमरनाथ भारत के पहले बैट्समैन थे जिन्होंने इंडियन टीम में से टेस्ट क्रिकेट के लिए पहली बार शतक मारा था ।
4) ये फैक्ट मेरा पसंदीदा है । आपको जानके हैरानी होगी कि भारत के एक बॉलर थे R G NANDKARNI जो मद्रास के लिए खेलते थे । january 1964 में इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच था । अब सुनिये उस मैच में इन्होंने लगातार 21 ओवर मेडेन डाली 😱 । आप कल्पना कीजिये लगातार 21 ओवर । हिला दिया न ।
5) आप यह तो जानते ही होंगे के युवराज सिंग ने 6 बॉल में 6 सिक्सस मारे थे । लेकिन आप यह नही जानते होंगे कि युवराज सिंह के पहले रवि शास्त्री ने 1985 में रणजी ट्राफी के बॉम्बे ओर बरोदा के मैच में 6 बॉल में 6 सिक्सस मारे थे ।
6) आपको यह जनके ताज्जुब होगा कि इंडिया के एक महान क्रिकेटर में से एक सचिन तेंदुलकर इंडिया से पहले पाकिस्तान के लिए मैच खेला था । 1987 के एक मैच में सचिन पाकिस्तान के टीम में सुब्स्टीटूटे फील्डर के तौर पर खेले थे ।
7) एक बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ब्रैड हॉग ने सचिन तेंदुलकर की विकेट लेली । मैच के बाद ब्रैड ने सचिन को एक खत लिखा और उसमें पूछा के आज के मैच में ली गई उनकी विकेट के बारे में क्या कहना चाहेंगे । सचिन ने इस बात पर उतर देते हुए वापस खत लिखा । उसमे लिखा था " ये वापस कभी नही होगा " । अविश्वसनीय रूप से यह कभी नही हुआ ।
8) ओर एक मजेदार फैक्ट , नीचे दिये गई चीज़े आपको इस दाम में कही नही मिलेगी । यकीन ना हो तो एक बार क्लिक करके देख लीजिए ।
अगर आपको हमारा यह टॉपिक अच्छा लगे तो प्लीज , प्लीज् ओर प्लीज आगे शेयर कीजिये जिससे हमें आगे मदद मिले । और आगे आपको जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए वो हमें कमेंट में ज़रूर बताये ।
धन्यवाद ।
0 Comments